चंडीगढ़: हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने साढे़ नौ साल के कार्यकाल के जो योजनाएं प्रदेश में शुरू की हैं उनके दूरगामी परिणाम होंगे। नायब सैनी को मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार ग्रहण करवाने के बाद मंगलवार की रात पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने साढे़ नौ साल तक उनके नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया।
इस दौरान कई चुनाव हुए जिन्हें भाजपा ने जीता है। मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर सुकून है कि उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कई नई परंपराओं का शुरुआत हुई और प्रदेश के लोग डिजिटल इंडिया में शामिल हुए।
मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने काफी समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान यह पद छोड़ने की इच्छा जता दी थी। उन्हें अब हाईकमान द्वारा कहा गया है कि नई जिम्मेदारी के लिए तैयार रहें। हाईकमान के निर्देश का पालन करते हुए नई जिम्मेदारी को निभाया जाएगा। अनिल विज के मुद्दे पर मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान कई ऐसे अवसर आए जब विज नाराज हुए लेकिन उन्हें मना लिया गया। आज के घटनाक्रम पर मनोहर लाल ने कहा कि विज से बात हुई है वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होना चाहते थे इसलिए चले गए। संगठन के पदाधिकारी तथा नए मुख्यमंत्री भी विज के साथ जल्द ही बातचीत करेंगे। विज के अनुभव की भाजपा को बेहद जरूरत है।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार