हिसार: यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में आठ साल की बेटी की हत्या के बाद सुसाइड करने के मामले में चिकित्सकों ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने मृतक वैज्ञानिक डॉ. संदीप कुमार गोयल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
वैज्ञानिक डॉ. संदीप कुमार गोयल ने रविवार शाम अपनी आठ साल की बेटी सनाया की सर्जिकल ब्लेड से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद संदीप ने भी सुसाइड कर लिया। संदीप वेटरनरी सर्जरी रेडियोलॉजी ऑफिस में तैनात था। बाप-बेटी की लाशें ऑफिस में ही खून से लथपथ हालत में मिली थी। पुलिस के अनुसार डॉ. संदीप गोयल लुवास में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत था। वह मानसिक रूप से परेशान था। वह अपनी पत्नी और इकलौती बेटी सनाया के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बने सरकारी क्वार्टर में रहता था। रविवार शाम को संदीप अपनी पत्नी से बेटी को घुमाने का बहाना कहकर घर से निकला। बाद में उसने कार्यालय में बेटी की हत्या की और इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बेटी की हत्या करने के मामले में मृतक डॉ. संदीप गोयल पर उसकी पत्नी के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है। परिजन बाप-बेटी के शवों को लेकर नरवाना गए हैं, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि डॉ. संदीप गोयल ने खुद के दोनों हाथों की नस, छाती, गले की नसों को काटा था। इसी तरह उसने बेटी सनाया के गले व पेट पर चार जगह पर कट के निशान मिले हैं। उनके पास पशुओं के आपरेशन में प्रयोग होने सर्जिकल ब्लेड व चाकू मिला था।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार