फतेहाबाद: टोहाना में एक महिला द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक मकान व दुकान पर कब्जा करके 50 लाख की डिमांड करने और सारा सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में टोहाना निवासी अशोक कुमार ने कहा है कि उसका गीता कॉलोनी में मकान है और मकान के आगे भूना रोड पर दो दुकानें हैं, जो कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी है। उसने कहा कि 7 फरवरी को अपने पिता के इलाज को लेकर बाहर गया हुआ था। 10 फरवरी को उसके पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि सुमन जाटनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रात को उसके घर का ताला तोड़कर ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर घर व दुकान का सारा सामान चोरी कर ले गए हैं और उसके मकान पर नाजायज तरीके से कब्जा कर लिया है।
सूचना मिलते ही वह टोहाना आया तो बराड़ चौक पर अंकित, कमल व बलविन्द्र मिस्त्री निवासी चंदड़ कलां गाड़ी में आए और उसे व उसके पिता को धमकाते हुए कहा कि उसके मकान पर सुमन जाटनी ने कब्जा कर लिया। अगर मकान व सामान को छुड़वाना है तो 50 लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद जब वह घर पहुंचा तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान गायब था। वहां मौजूद अंकित, कमल, बलविन्द्र, सुमन जाटनी व प्रहलाद उर्फ खली बली ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। वह बड़ी मुश्किल से अपने को छुड़वाकर वहां से आया। पहले पिता के उपचार के चलते पुलिस को शिकायत नहीं कर पाया था। अब उसने इस बारे पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार