कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य में सभा से पहले भाजपा में नया संकट खड़ा हो गया है। झाड़ग्राम से सांसद कुनार हेम्ब्रम ने पार्टी छोड़ दी है। शुक्रवार रात उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पत्र लिख कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। दावा किया जा रहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। खास बात ये है कि झाड़ग्राम से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है लेकिन पार्टी के भीतर इस पर सहमति बनी है कि हेम्ब्रम को टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही राणाघाट दक्षिण के विधायक मुकुटमणि अधिकारी भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गए हैं। इसके बाद अब सांसद का इस्तीफा पार्टी के लिए परेशानी का सबब है। कुनार के इस्तीफे के बारे में संपर्क करने पर सुकांत ने कहा, “उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ी है। वह काम नहीं कर सके। पार्टी में किसी को उनसे कोई शिकायत नहीं है। मुझे उनका पत्र मिला है।”
साभार: हिन्दुस्थान समाचार