हिसार: भाजपा (BJP) जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को लगभग 146 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देकर विकास की रफ्तार को बढ़ाया है. उन्होंने इन परियोजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा एक-हरियाणवी एक को सार्थक करते हुए पूरे प्रदेश का संपूर्ण विकास करवा रहे हैं.
जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने किया विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटनों का स्वागत
डॉ. आशा खेदड़ ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से इन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है. इनमें विभिन्न विभागों की 16 परियोजनाएं शामिल हैं. परियोजनाओं में बरवाला शहर में नए बस स्टेंड तथा पेयजल योजना के नवीनीकरण व बढ़ोतरी के कार्यों का शिलान्यास, राजली हैड से चार गांवों जिसमें, बिछपड़ी, पंघाल, सरसौद व जेवरा के जलघरों के लिए पानी व्यवस्था, फरीदपुर पाबड़ा लिंक चैनल का शिलान्यास, आदर्श प्ले स्कूल बनभौरी का उद्घाटन, राजकीय उच्च विद्यालय खरकड़ी के नए भवन व चारदीवारी का शिलान्यास, अमृत सरोवर योजना के तहत गांव नंगथला, डाटा, शेखपुरा, सोरखी, गंगवा व कुलाना में तालाबों का उद्घाटन इत्यादि शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाते हुए गांव बालसमंद व आसपास के गांवों के लिए बालसमंद में चौधरी भजनलाल गवर्नमेंट कॉलेज भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया. आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई की मौजूदगी यह उद्घाटन किया. यह कॉलेज क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार करने में सहायक थे. क्षेत्र के लोग पिछले काफी समय से कॉलेज की मांग कर रहे थे, जिनकी जरूरत को समझते हुए मुख्यमंत्री ने यह मांग पूरी की है.
डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई सोच के साथ नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. इसी तररह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार हर दिन विकास के कार्य कर रही है. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिले को 146 करोड़ की परियोजनाएं देने का स्वागत किया है. सभी ने कहा कि इससे प्रदेश व जिले के विकास को नई गति मिलेगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार