गुरुग्राम: गुरुग्राम में ऑनर किलिंग (Honor killing in Gurugram) का मामला सामने आया है. पिता, ताऊ और भाई ने 18 साल की युवती की हत्या कर दी. उसके शव को अरावली की पहाड़ियों पर ले जाकर जला दिया. इसके बाद पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर ढूंढने का नाटक करते रहे.
गुरुग्राम पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें लड़की मानसी की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया कि 31 जनवरी को मानसी घर से कंप्यूटर क्लास के लिए निकली थी. फिर वह वापस नहीं लौट. परिवार के लोगों ने दावा किया कि उन्होंने काफी ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. पुलिस ने थाना सदर सोहना में शिकायत दर्ज कर ली. पुलिस ने तेजी से इसकी जांच शुरू कर दी.
पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की 31 जनवरी को अपने किसी दोस्त के साथ गायब हो गई थी. पुलिस उस युवक तक पहुंची. वहां पता चला कि 2 फरवरी को युवक के परिवार ने लड़की के परिजनों को बुलाया था. जहां लड़की को परिवार के हवाले कर दिया. परिजन उसे अपने साथ ले गए.
युवती का शव पहाड़ी में जाकर फूंका
पुलिस के मुताबिक लड़की के किसी युवक के साथ घर से भागने से परिवार वाले नाराज थे. तीन फरवरी को उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची. पिता बलबीर, उसके बड़े भाई और 3 बेटों ने मानसी को गाड़ी में बिठाया. इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को सोहना के साथ लगती अरावली की पहाड़ियों में ले गए. वहां उसकी लाश को जला दिया ताकि सारे सबूत मिट जाएं. पुलिस को सबूत मिले तो उसके बाद 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया. डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन ने बताया कि इस मामले में पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार