गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा को एम्स का तोहफा देने के बाद अब 11 मार्च को गुरुग्राम में 10 हजार करोड़ की अधिक लागत से बन रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे का तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री यहां जनसभा करने के साथ रोड शो भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के एतिहासिक स्वागत के लिए गुरुवार को भाजपा कार्यालय गुरुकमल में प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री, संगठन मंत्री, प्रदेश महामंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि 11 मार्च को प्रधानमंत्री 12 बजे गुरुग्राम पहुंचेंगे और एक रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे को जनता को समर्पित करेंगे और फिर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का गुरुग्राम आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. सैनी ने कहा कि बैठक में पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद मोदी की सभा और रोड की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री ने आज 4200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. मोदी को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों पर सैनी ने कहा कि जो व्यक्ति पशुओं का चारा तक हजम कर गया हो, वह ईमानदार प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहा है. ऐसे व्यक्ति को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य दिया है कि उस पर जनता मोदी जी के साथ है.
बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का महीनेभर में दूसरी बार आना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में प्रधानमंत्री की सभा रेवाड़ी की सभा से भी बड़ी होनी चाहिए. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक सीमा त्रिखा, लक्ष्मण यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रिददर्शी, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, प्रदेश प्रवक्ता जवाहर यादव, जिला अध्यक्ष कमल यादव सहित सभी जिलों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, झज्जर और रेवाड़ी जिला के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया.
साभार-हिन्दुस्थान समाचार