सिरसा: सिरसा जिला के नव नियुक्त उपायुक्त आरके सिंह ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। उपायुक्त आरके सिंह वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग व सिंचाई जल एवं संसाधन विभाग के विशेष सचिव तथा एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था का सुधार करना और विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाने के साथ-साथ जिला को नशा मुक्त बनाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका समाधान करवाएं।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार