नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी के पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। राजेश मिश्रा 2004 से 2009 के बीच वाराणसी से सांसद रहे हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि इस बार वाराणसी लोकसभा सीट पर विपक्ष का जो प्रत्याशी होगा, उनको पोलिंग एजेंट नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में जो काम किया है, उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। हम भाग्यशाली हैं कि वह वाराणसी से सांसद हैं। पूरे दुनिया में मोदी ने देश का नाम रौशन किया है। राजेश कुमार मिश्रा के भदोही से टिकट मिलने की चर्चा है।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार