फतेहाबाद: रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने सोमवार को मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस में खेती बाड़ी करते हुए किसानों की मृत्यु होने या शारीरिक अंग कट जाने पर 6 लाख 12 हजार 500 रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए।
विधायक ने खेत में करंट लगने पर किसान की मृत्यु होने पर जसप्रीत कौर पत्नी तेजपाल सिंह गांव कमाना निवासी को 5 लाख का चैक, गांव तामसपुरा निवासी रेनू रानी पत्नी कुलदीप सिंह को 37500 रूपये, गांव सुखमनपुर निवासी रामपाल कुमार पुत्र चानन राम को 37 हजार 500, गांव लाली रोड़ जाखन दादी सुखविद्र सिंह पुत्र श्री हरी सिंह को 37 हजार 500 रुपये के चैक वितरित किए। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि यह राशि उन्हीं व्यक्तियों को दी जाती है जो खेती या मजदूरी के दौरान प्रभावित हुए हैं ताकि उनके परिवार को कुछ राहत मिल सके।
उन्होंने किसानों और खेतीहर मजदूरों को आह्वान किया कि वे कृषि कार्य करते समय सावधानी पूर्वक कृषि यंत्रों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत कृषि कार्य के दौरान यदि किसी कृषक या मजदूर की मृत्यु हो जाती है तो मार्केट कमेटी द्वारा पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। इस मौके पर मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू, सहायक सचिव निशांत कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार