नई दिल्ली: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झज्जर पुलिस और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में दो आरोपित सौरव और आशीष को गोवा से गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही पुलिस की टीम दो अन्य शूटर्स की तलाश में लगातार अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है। गोवा से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों को लेकर पुलिस आज दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकती है। हत्याकांड में प्रयुक्त की गई कार को पुलिस ने रेवाड़ी जंक्शन की पार्किंग से बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शूटर्स ने नफे सिंह राठी की हत्या कर दी थी। इस वारदात में राठी के एक सुरक्षाकर्मी की भी जान गई, जबकि गोलीबारी में ड्राइवर जख्मी हो गया।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार