जींद: जींद भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को शहर में लगभग आठ करोड़ से सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। प्रथम चरण में शहर की श्याम नगर, न्यू कृष्णा कालोनी व विजय नगर में सीवरेज लाइन बिछाए जाने के कार्य का शिलान्यास किया गया है। शहर के लोगों को सीवरेज व्यवस्था के प्रपोजल की पैरवी सीएम मनोहरलाल के समक्ष की थी।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि शहर के लोगों की मुख्य समस्या सीवरेज की समस्या थी। जब भी वो वार्डों का दौरा करते थे तो लोग उन्हें सीवरेज समस्या से अवगत करवाते थे। समस्या के निदान के लिए वो लगातार प्रयासरत थे। हालांकि जींद शहर के 90 प्रतिशत हिस्से में सीवरेज प्रणाली उपलब्ध कराई गई है। जिसमें सीवर लाइनों की कुल लंबाई 465 किलोमीटर है। सीवेज उपचार संयंत्रों तक सीवर पंपिंग के लिए 16 सीवर पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप सीवेज उपचार के लिए 27 एमएलडी क्षमता वाले तीन सीवेज उपचार संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं। बावजूद इसके लिए विभिन्न कॉलोनियों में कई स्थानों पर सीवर लाइनें बहुत पुरानी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। जिनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है या मरम्मत की लागत नई लाइनों के बराबर हैं। इसलिए 8.21 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवर लाइनों के प्रावधान को मंजूरी दी गई है।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार