नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त एवं कॉरर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को नई दिल्ली से देशभर में स्थित सात बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। इनमें से एक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के विभागीय आवासीय परिसर भी है।
सीतारमण ने वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के लिए हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-28 में 198 क्वार्टर वाले आवासीय परिसर का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-53 में आवासीय परिसर की वर्चुअल आधारशिला भी रखी। वित्त मंत्री ने मध्यम और वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों को पर्याप्त आवास सुविधा मुहैया कराने के लिए नई दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-9 में 256 क्वार्टर वाले विभागीय आवासीय परिसर का उद्घाटन किया।
इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय सेवा विभाग के लिए भारतीय स्टेट बैंक के नए स्थानीय प्रधान कार्यालय भवन, भारतीय जीवन बीमा निगम के अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र भवन गुजरात के गांधी नगर स्थित गिफ्ट सिटी में केनरा बैंक की आईएफएससी बैंकिंग इकाई और चेन्नई में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नए प्रधान कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। ये बुनियादी ढांचा पहल गिफ्ट सिटी में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को अत्याधुनिक मुख्यालय भवन प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव संजय मल्होत्रा, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव विवेक जोशी, सीबीडीटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, एलआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अधिकारी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस और कैनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार