हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या में ब्रिटेन में रह रहे कपिल सांगवान का नाम सामने आया है. दिल्ली सूत्रों से पता चली जानकारी के अनुसार 32 साल का कपिल मूल रूप से दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है. जिसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम, मर्डर, हत्या की कोशिश, लूटपाट जैसे मामलों में दिल्ली में 18 मामलें दर्ज है.
बता दें बुधवार को कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नफे सिंह राठी और इनेलो कार्यकर्ता किशन को गोली मार कर हत्या करने की जिम्मेदारी ली है.जिसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 2 लाख का इनाम रखा है. कपिल ने पोस्ट में दावा किया है कि राठी की हत्या प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर मंजीत महल से करीबी की वजह से की गई है जिसकी पुष्टि हरियाणा पुलिस ने उस तस्वीर से की है जिसमें राठी महल के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.कपिल सांगवान ने हरियाणा के मानेसर से निजी विश्वविद्यालय में होटल प्रबंधन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
दिल्ली पुलिस के अनुसार कपिल और महल दोंनो ही नजफगढ़ के रहने वाले है. इन दोंनो में 2015 से ही दुश्मनी चल रही है. पुलिस के अनुसार कपिल ने अपने बड़े भाई ज्योति प्रकाश(बाबा) के निर्देश पर टीम बनाकर मंत्री की हत्या की थी. कपिल का बड़ा भाई तिहाड़ जेल में बंद है जिसके खिलाफ हत्या, अवैध हथियार समेत करीब दर्जन मामलें दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि कपिल जल्द आपा खोने वाले लेकिन मुशमिजाज व्यक्ति है. जो साल 2014, से 2016 के बीच दिल्ली हरियाणा और राजस्थान में कम से कम 12 अपराधों में शामिल रहा है.2016 में पांच साथियों सहित कपिल को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. 2019 में भी दिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत मामला दर्ज किया था. 2020 में कपिल को पैरोल पर रिहा किया गया था. इसी दौरान बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर थाउलैंड के रास्ते दुबई गया और उसके बाद ब्रिटेन जाकर बस गया.