चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास के पास आज सुबह एक पेड़ पर लटके शव को देखकर सनसनी फैल गई. चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. इसमें सहयोग के लिए आसपास के थानों को सूचित किया गया है.
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के सुरक्षाकर्मियों की नजर सबसे पहले इस पेड़ पर लटक रहे शव पर पड़ी. इसके बाद पुलिस को इत्तेला दी गई. पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां पेड़ पर लटकाया गया. उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज प्रारंभ हो रहा है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार