फतेहाबाद: टोहाना में फर्जी आईडी इस्तेमाल कर चार लोगों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आया है. इस बारे में बुधवार को जिला नोडल अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में आयुष्मान भारत योजना फतेहाबाद के जिला नोडल अधिकारी ने कहा है कि अंकुश कंसल निवासी प्रीत विहार कालोनी टोहाना, धर्मपाल निवासी गांव ललौदा, सतपाल सिंह निवासी म्योंद खुर्द व सुखदेव निवासी भूरथली, चांदपुरा को उपचार के लिए टोहाना के अस्पताल राजस्थान मेडिकल सेंटर में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया गया. अंकुश कंसल व धर्मपाल को 5 सितम्बर 2022, सुखदेव को 29 अगस्त 2022 व सतपाल को 3 सितम्बर 2022 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र द्वारा बीआईएस पोर्टल पर इन व्यक्तियों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की गई तो पाया गया कि उनके द्वारा दिए गए दस्तावेज बीआईएस पर उपलब्ध डाटा से मेल नहीं खाते. इस पर अस्पताल द्वारा इस बारे उन्हें सूचना देकर अंकुश, धर्मपाल, सतपाल व सुखदेव के फर्जी आयुष्मान कार्ड बारे जानकारी दी गई. अस्पताल द्वारा भेजे गए दस्तावेजों में पाया गया कि इन लोगों द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाया हुआ है. इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुष्मान भारत, पंचकूला से इन लोगों के आयुष्मान कार्ड रद्द करवाए गए.
जांच में पाया गया कि इन लोगों के राजकोट गुजरात, रोहतक व वडोदरा, गुजरात की आईडी से यह कार्ड बनाए गए हैं. जिला नोडल अधिकारी द्वारा इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में जांच पड़ताल के बाद 27 फरवरी 2024 को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार