चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए घोषणा करते हुए कहा कि सरकार अब गांव की फिरनी से तीन किलोमीटर तक स्थित डेरे व ढाणियों को बिजली क्नेक्शन देगी. पहले यह सीमा एक किलोमीटर थी.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सदन में यह ऐलान करते हुए कहा कि डेरे व ढाणियों के जो उपभोक्ता ट्यूबवेल की बजाय ग्रामीण फीडर से बिजली क्नेक्शन लेना चाहता है, तो टांसफार्मर का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. उपभोक्ता को केवल नई लाइन का खर्च वहन करना होगा. इसके साथ ही 300 मीटर तक डेरे व ढाणियों को दिये जाने वाले बिजली क्नेक्शन पर उपभोक्ताओं को कोई खर्च नहीं देना होगा. 300 मीटर के बाद भी कोई क्नेक्शन दिया जाता है तो उपभोक्ता से आधा खर्च लिया जाएगा और आधा खर्च सरकार वहन करेगी. पहले यह सीमा 150 मीटर थी.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार