जींद: किसान आंदोलन पार्ट टू के चलते पंजाब की तरफ जाने वाले दातासिंह वाला बॉर्डर व शंभु बॉर्डर पर बेरिकेटिंग के चलते रास्ता बाधित हो गया है. ऐसे में पंजाब की तरफ से जींद सब्जी मंडी में आने वाली सब्जियां व फ्रूट की आवक न के बराबर रह गई है. जिसके चलते सब्जियों व फलों के दामों में पांच से दस रुपये की वृद्धि हो गई है और ग्रहिणियों के रसोई बजट पर इसका असर पड़ रहा है.
गौरतलब है कि पंजाब की तरफ जींद मंडी में किन्नू व मटर आता है. वहीं दिल्ली से जींद मंडी में चीकू, अंगूर, सेब, अनार, अदरक व लहसुन की सप्लाई होती है. सब्जी मंडी में यूपी, राजस्थान, हिमाचल सहित दिल्ली से फ्रूट आता है. जिसमें अकेला 50 प्रतिशत फ्रूट की सप्लाई दिल्ली से होती है. फ्रूट व सब्जियों की आवक प्रभावित होने से सब्जियों के रेट में भी दस से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी इस समय देखने को मिल रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी यही स्थिति रही तो मुसीबत और बढ़ सकती है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार