नई दिल्ली: जनकपुरी थाना पुलिस ने 12 फरवरी को हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपित पहले ही हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है.
डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान सुल्तानपुरी निवासी अरुण उर्फ कन्हैया (24) के रूप में हुई है. पुलिस को इसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिला है. डीसीपी ने बताया कि जनकपुरी थाने की पुलिस जनक सिनेमा के पास पिकेट लगा कर जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा. जब पुलिस ने उस संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला.
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने साथी संदीप और अनमोल के साथ मिलकर हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की 12 फरवरी की रात हत्या कर दी थी. इस दौरान इन आरोपितों ने मृतक हेड कांस्टेबल की कार भी लूट ली थी.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपित पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने इस आरोपित को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी हरियाणा पुलिस को दे दी है. जांच में पता चला है कि हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या तब की गई थी जब वह किसान आंदोलन में ड्यूटी करने के बाद रात को अपने गांव लौट रहे थे. आरोपितों ने लूटपाट का विरोध करने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार