लखीमपुर खीरी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस निकट कलेक्ट्रेट में अपनी सांसद निधि से प्रस्तावित लगभग पांच करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सड़क जीवन से जुड़ा हुआ विकास है. सड़क के बिना विकास संभव नहीं है. शायद यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन के सरकार लगातार सड़कों को बेहतर करने का काम कर रही है. वहीं उनके द्वारा भी गांव-गांव तक बेहतर सड़कों नाली खरंजा इंटरलॉकिंग आदि को अपनी निधि से बनवाया जा रहा है. उन्हें कहा कि बिजली, पानी के साथ ही सड़क भी एक जरूरत है. लगभग पांच करोड़ की लागत से उनके क्षेत्र में विकास की कई परियोजनाओं का शुभारंभ हो रहा है. जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी. पांच करोड़ की लागत से विकासखंड बिजुआ, बांकेगंज, ग्राम पंचायत बेलवा मलूकापुर, ग्राम पंचायत गढ़ैया, विकासखण्ड निघासन, ग्राम सभा बनवीरपुर, ग्राम सभा खमरिया, ग्राम सभा सुथना बरसोला, ग्राम सभा बरसोला कलां, ग्राम सभा लालापुर, ग्राम सभा सनिगवां, ग्राम पंचायत लखीमपुर देहात, विकासखण्ड लखीमपुर में सड़क नाली व इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य आदि प्रस्तावित कार्य कराए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, संजय मिश्रा, गंगाराम जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा, आचार्य अनूप मिश्रा, शशांक अवस्थी, अटल बिहारी बाजपेई, अटल राय, रवि मिश्रा, वीरपाल मिश्रा, दीपक मिश्रा, कन्हैया गुप्ता, राजेन्द्र प्रजापति, अरूण मिश्रा, भैय्या लाल तिवारी, राहुल चौरसिया, सुरेन्द्र कश्यप, मयंक कश्यप, मधुकर आदि लोग मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार