चंडीगढ़: हरियाणा की सड़कों पर बहुत जल्द स्पीकर कोच बसे़ चलेंगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को पेश किए गए बजट में इस योजना का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने आगामी वित्त वर्ष के दौरान 261 करोड़ रुपये की लागत से पांच सौ स्टैंडर्ड डीजल तथा 150 एचवीएसी बसों की खरीद करके रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा लंबी दूरी वाले अंतर्राज्यीय मार्गों पर आम जनता की सुविधा के लिए स्लीपर कोच बसें चलाई जाएंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किलोमीटर स्कीम योजना के तहत भी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पांच शहरों में जून माह तक सिटी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने चालू वर्ष के दौरान प्रदेश में सौ बस क्यू शेल्टर बनाने का ऐलान किया. प्रदेश में ट्रांसपोर्ट मैपिंग के आधार पर प्रमुख बस अड्डों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए पेयजल और शौचालय ब्लाकों का आधुनिकीकरण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ई-रिक्शा मालिकों राहत देते हुए वार्षिक शुल्क योजना को समाप्त करते हुए एक मुश्त भुगतान योजना लागू करने का ऐलान किया. अंत्योदय परिवार परिवहन योजना लागू करने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख रुपये सालाना आय वाले 22.89 लाख परिवारों को सालाना एक हजार किलोमीटर मुफ्त बस सफर की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस योजना के लागू होने से प्रदेश के करीब 84 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. लाभार्थियों को ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जाएगा. इस योजना पर करीब छह सौ करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार