चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में नए बने महानगर विकास प्राधिकरणों के लिए खुलकर बजट अलॉट किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्य नगर योजना के तहत प्रदेश के सभी शहरों में पांच से एक हजार लोगों की क्षमता वाले सभागारों का निर्माण किया जाएगा.
पहले चरण में गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो-दो तथा प्रदेश के नौ नगर निगमों तथा 12 नगर परिषदों के जिला मुख्यालयों पर एक-एक सभागार बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मांग को देखते हुए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण अगले पांच वर्षों में 3400 करोड़ की लागत से जल आपूर्ति व सीवरेज प्रणाली का विस्तार किया जाएगा. इसी अवधि के दौरान गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से 1200 करोड़ रुपये सड़क नेटवर्क तथा 900 करोड़ रुपये जल आपूर्ति व सीवरेज नेटवर्क पर खर्च किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने बजट में सोनीपत, पंचकूला और हिसार विकास प्राधिकरणों को सौ-सौ करोड़ रुपये का विशेष अनुदान देने का ऐलान किया है. बजट में मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम और मेवात क्षेत्र में जल समस्या के समाधान के लिए दो योजनाओं का ऐलान किया है. गुरुग्राम जलापूर्ति चैनल की रि-मॉडलिंग और मेवात फीडर पाइप लाइन परियोजना शामिल है. इन योजनाओं को नूंह, गुरुग्राम, मानेसर, बहादुरगढ़ शहरों तथा नए विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्रों आईएमटी मानेसर, सोहना, खरखौदा, बहादुरगढ़ और धारूहेड़ा की वर्ष 2050 की मांग को देखते हुए बनाया गया है. इनकी मौजूदा क्षमता 175 क्यूसिक से बढ़ाकर 686 क्यूसिक की जाएगी. इन दोनों परियोजनाओं पर 3028 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है और इसी साल अगस्त में काम शुरू किया जाएगा.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार