झज्जर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में पेश किए गए वित्त वर्ष 2024-25 के राज्य बजट को कई नेताओं ने खेती हितैषी बताया है. बजट में किए गए तमाम प्रावधान खेती को बढ़ावा देंगे. पिछले कई वर्षो में भी सरकार द्वारा किए गए कामों पर इन नेताओं ने पूर्ण संतोष जताया.
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने नए बजट में राज्य में 6 स्थानों पर 6 बॉटनिकल गार्डन विकसित करने का प्रावधान किया है. जो बागवानी और फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होगा. तीन नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का फैसला भी किसान हितैषी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में किसी नए कर का प्रावधान नहीं करना प्रदेश के निवासी हर वर्ग के लिए लाभकारी रहेगा.
नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन धर्मबीर वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि 2023-24 में कृषि उत्पादन 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जो देश में सर्वाधिक है. पिछले तीन वर्ष में सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद की और उनका भुगतान सीधे किसानों के खातों में देकर किसानों को बड़ा लाभ पहुंचाया. यही नहीं मनोहर सरकार ने खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29, 876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा किया औक भावांतर सहायता की 178 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली गई.
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि वर्ष 2024-25 में गंभीर रूप से लवणीय और जल भराव वाली 62,000 एकड़ भूमि का सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों के जोखिम को कम करने के लिए 21 फलों और सब्जियों की फसलों को भावांतर भरपाई योजना में शामिल करने से भी खेती को बड़ा लाभ होगा. वर्ष 2023-24 के दौरान 139 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि किसानों को वितरित करने की उन्होंने सराहना की.वर्ष 2023-24 में, पिछले दो वर्षों में पराली जलाने के मामले 67 प्रतिशत कम होकर 2303 हुए जो 2021-22 में थे 6987 थे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार