कैथल: खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के किसानों ने चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तितरम मोड़ के पास जाम लगाकर धरना दिया.
जाम के लिए पर्याप्त संख्या में किसानों के न पहुंचने पर किसानों ने सड़क पर अपने ट्रैक्टर खड़े करके रास्ता रोक दिया. चढ़ूनी गुट के जिला प्रधान महाबीर चहल नरड़ के नेतृत्व प्रदर्शनकारियों के पास चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तितरम मोड़ के पास जाम लगा दिया. इससे हिसार, रोहतक और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चढ़ूनी गुट के जिला प्रधान नरड़ ने केंद्र व हरियाणा सरकार पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों को रोक कर किसानों पर धक्काशाही कर रही है. नरड़ ने कहा कि सरकार की यह धक्केशाही नहीं चलेगी. किसान दिल्ली कूच करके ही रहेंगे.
दरअसल, भाकियू चढ़ूनी गुट ने बुधवार की रात को पूरे प्रदेश में दोपहर 12 से दो बजे तक रोड जाम करने का आह्वान किया था. इसी घोषणा के अनुरूप गुरुवार को किसानों ने हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर तितरम मोड़ पर जाम लगाया. बीके यूके युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि 24 फरवरी को मुख्यमंत्री कैथल आएंगे. शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की कैथल में होने वाली मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा होगी. अगर सभी की सहमति होती है तो 24 फरवरी को कैथल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का विरोध किया जाएगा.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार