फतेहाबाद: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर जिले की पंजाब के साथ लगती सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. इसी बीच जिले के टोहाना क्षेत्र में पंजाब बार्डर पर तैनात एक पुलिस कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई. मंगलवार रात को उसकी बाद में उसने दम तोड़ दिया.
रोहतक निवासी सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को फतेहाबाद टोहाना के पंजाब बॉर्डर क्षेत्र में गश्त पर नियुक्त किया गया था. जहां मंगलवार की शाम सीने में दर्द होने पर वह ड्यूटी के बाद अपने घर रोहतक चला गया. जहां रात को उनका निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के अर्बन एस्टेट निवासी 40 वर्षीय सब इंस्पेक्टर विजय कुमार नूंह में तैनात थे. किसान आंदोलन के बाद उन्हें फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र के पंजाब बॉर्डर में लिफ्टिंग पार्टी में नियुक्त किया गया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम उसके सीने में दर्द हुआ तो उसने अपने परिजनों को इस बारे में बताया. जिस पर परिजनों ने उसे घर वापस आने को कहा. इसके बाद सब इंस्पेक्टर विजय कुमार अपने घर रोहतक चला गया. जहां कल रात उन्होंने दम तोड़ दिया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार