नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मुद्दे पर नियम 55 (विशेष उल्लेख) के तहत चर्चा हुई. चर्चा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली जल बोर्ड की पानी बिलों को लेकर ओटिएस (वन टाइम सेटलमेंट) स्कीम रोकने के लिए अफसरों पर दबाव बना रही है.
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि यह लोग धार्मिक व ईमानदार लोगों को जेल में बंद करती है। यह लोग गरीब लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है.
मुख्यमंत्री ने किसान अंदोलन पर कहा कि “यह लोग किसानों पर भी दवाब बना रहे हैं. किसान अंदोलन करना चाहते है, वह लोग दिल्ली आना चाहते है आने दो. उनके पास कोई हथियार नहीं है. अपनी बात रखने का सबका अधिकार है, किसानों को भी हक है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार