हिसार: हिन्दी साहित्य आंदोलन के दौरान 1957 में शहीद हुए सुमेर सिंह आर्य रोहिल्ला की स्मृति में जल्द ही एक पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा उनके नाम पर प्रदेश के किसी संस्थान का नामकरण भी किया जाएगा.
समस्त रोहिल्ला व टांक राजपूत समाज की तरफ से शुक्रवार को गांव नया बांस में आयोजित शौर्य स्मृति दिवस समारोह के दौरान यह घोषणा की गई. समारोह में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सांसद अरविंद शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष ग्रोवर व सतीश नांदल सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. इस अवसर पर सुमेर सिंह आर्य रोहिल्ला की स्मृति में गठित संस्थान को 11 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की गई. इसके अतिरिक्त सुमेर सिंह आर्य रोहिल्ला स्मारक पर छतरी लगवाने, परिसर को पक्का करने की मांग को भी मंजूर किया गया.
समारोह के दौरान हिन्दी साहित्य आंदोलन में भाग लेने वाले परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण के साथ वीर गाथा, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इसके बाद लंगर आयोजित किया गया. इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल सहित विभिन्न गांवो के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार