गुरुग्राम: बच्चों व युवा महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला में एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का अभियान चलाया हुआ है. यह अभियान 20 फरवरी तक जारी रहेगा. शुक्रवार को स्कूलों में विद्यार्थियों को गोलियां दी गई.
सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि नेशनल डिवार्मिंग डे के उपलक्ष्य में सभी सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्ले स्कूल तथा अस्पतालों में छोटे बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है. इस गोली के सेवन से पेट के कीड़े मर जाते हैं और बच्चा कृमिमुक्त हो जाता है. एक से 19 साल तक के बच्चे व 20 से 24 वर्ष तक की आयु की महिलाओं को यह गोली दी जा रही है. डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि यह अभियान 20 फरवरी तक जारी रहेगा.
इस दौरान आशा वर्कर घर-घर जाकर महिलाओं व बच्चों को यह गोली खिलाएंगी. महिलाओं एवं बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर साल यह अभियान चलाया जाता है. इस बार 15वां नेशनल डिवार्मिंग-डे मनाया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कृमिमुक्त अभियान को गति दी जा रही है.राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है. जिसमें जिला के पांच लाख 78 हजार तथा 99 हजार महिलाओं को कृमि मुक्ति के लिए दवाई दी जाएगी.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार