यमुनानगर: विकसित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में अपने जीवन का हर एक क्षण समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी जाने वाली आधारशिला के लिए हर हरियाणवी आभारी है. हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एम्स रेवाड़ी के शिलान्यास के साथ एक नया इतिहास लिखा गया है.
सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा शुक्रवार को जगाधरी की शिबूमल धर्मशाला में आयोजित प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे. उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा भी शामिल रहे. विधायक अरोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल मंत्र के साथ हर नागरिक को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए उसके उत्थान के लिए कार्य कर रही है.
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सम्मान की विश्व स्तर पर जगह बनाई है. पूरा विश्व प्रधानमंत्री को सम्मान देता है. अबू धाबी जैसे देश में भी प्रधानमंत्री ने सनातन का झंडा गाढ़ा है. वहां पर करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर बनाकर एक नया कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने कहा कि आज करोड़ों रुपये की सौगात देकर हरियाणा के विकास में प्रधानमंत्री ने गति दी है. हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आए दिन प्रदेश वासियों के लिए नई-नई सौगात दी जा रही हैं.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार