यमुनानगर: राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की यमुनानगर की सभी यूनियन हड़ताल में शामिल रही. हड़ताल के चलते रोडवेज बसों का चक्का जाम रहा.
मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य फूल कुमार कम्बोज ने हड़ताली कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साझा मोर्चे के प्रतिनिधिमण्डल व परिवहन मंत्री व उच्च अधिकारियों के साथ मांगों को लेकर चार दौर की बातचीत हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि डिपो यमुनानगर में स्थाई महाप्रबंधक ना होने के कारण कर्मचारियों के काफी काम रुके हुये हैं. पंचकुला महाप्रबंधक को अतिरिक्त भार दे रखा है. सांझा मोर्चा ने एक मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा है परंतु यमुनानगर के महाप्रबंधक बातचीत नहीं करना चाहते है. उन्होंने कहा कि अगर बातचीत नहीं की गई तो महाप्रबंधक के खिलाफ डिपो स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी डिपो प्रशासन की होगी. इससे पहले 24 दिसंबर को साझा मोर्चा ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया था. सरकार की कार्यशैली से कर्मचारियों में बहुत रोष हैं.
उन्होंने कहा कि साझा मोर्चा हड़ताल जैसे आंदोलन से आम जनता को तंग नही करना चाहता लेकिन सरकार मांगी गई मांगों को लागू न करके रोड़वेज कर्मचारियों को हड़ताल जैसे आंदोलन करने पर मजबूर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य मांगों में हिट एंड रन संबंधी नए कानून को तुरंत वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि रोडवेज बेड़े में नई बसें खरीदी जाएं. बसों की मरम्मत कार्य कम्पनी को न दिया जाए. वर्ष 2002 में भर्ती हुए चालकों की नियुक्ति को पक्का कर उन्हें पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए. वरिष्ठ नेता नन्द लाल कम्बोज ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार समय रहते मानी गई मांगों के आदेश जारी करे अन्यथा राष्ट्रव्यापी हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार