किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली जाना किसानों का अधिकार है लेकिन किस सोच के साथ जाना है ये मायने रखता है. दिल्ली के रास्ते बंद होने से बड़ा नुकसान हुआ . सीएम का कहना है कि किसानों की मांग केंद्र से है हरियाणा सरकार से नहीं हैं.
हाल ही में दिल्ली चलो आंदोलन को लेकर मनोहर खट्टर ने कहा कि ट्रैक्टर खेती के लिए है उसका इस्तेमाल वहां होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने गुरनाम सिंह चढूनी की चुनाव लड़ने की बात की प्रशंसा करते हुए पत्रकारों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा.
सीएम खट्टर ने कहा कि पंजाब अगर हमारी तरह किसानों की समस्या पर ध्यान दे तो किसानों की आधी समस्या खत्म हो जाएगी . सीएम खट्टर ने कहा 8615 किसानों के खाते में 18 करोड़ 67 लाख रुपए डाले गए हैं.साथ ही भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरा के लिए 177.84 करोड़ किसानों को दिए गए . धान की सीधी बिजाई के लिए योजना के तहत 24.42 करोड़ दिए गए. मेरी अपनी मेरी विरासत योजना के तहत 25.10 करोड़ रुपए की राशि किसानों को दी गई है. प्राकृतिक खेती योजना के तहत 1.20 करोड़ रुपए किसानों को दिए गए. प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर के तहत 237 करोड़ रुपए किसानों को दिए गए है.
सक्षम युवा स्कीम योजना का ई पोर्टल लॉन्च किया गया जिसके तहत 10000 युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. वन मित्र योजना का पोर्टल बिल लॉन्च किया गया है . जिसमें पहले साल में 60000 युवा पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करेंगे. हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत 408 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. कई जगहों पर वृद्ध आश्रम खोलने की योजना बनाई जा रही है. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि बात रखने का तरीका लोकतांत्रिक तरीका होना चाहिए जिससे किसी को परेशानी ना हो . साथ ही पंजाब को किसानों की समस्या पर गौर करने को भी कहा हैं.