झज्जर: किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए बहादुरगढ़ सेक्टर-9 मोड़ पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के कई जवान बीमार हो गए. बुधवार की रात खाना खाने के बाद अचानक उन्हें लूज मोशन (दस्त) लग गए. उन्हें उपचार के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कुल 11 जवानों की तबीयत खराब हुई. इनमें से 5 जवानों को उपचार से तबीयत में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई. जबकि 6 जवानों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जवानों को खाना खाने के बाद अचानक दस्त की शिकायत होने के बाद वे यहां भर्ती करवाए गए हैं. उनका उपचार किया गया है. बीएसएफ में तैनात जवान टिकरी बॉर्डर से पहले सेक्टर 9 मोड़ पर सुरक्षा में लगे हैं. टीकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को देखते हुए बहादुरगढ़ में तैनात बीएसएफ की टुकड़ी राजकीय महिला कॉलेज में ठहरी हुई है.
उधर, टीकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के एलान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए टीकरी बॉर्डर, झाड़ोदा बॉर्डर व ढांसा बॉर्डर को पूरी तरह बंद किया गया है. जबकि निजामपुर बॉर्डर पर बेरिकेडिंग करके केवल जांच के बाद ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार