जींद: सर्वजातीय खाप के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार किसानों की एमएसपी का सभी फसलों पर कानूनी दर्जा दिया जाए और कृषि के लिए डा. स्वामीनाथन की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू किया जाए. किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सभी के कर्ज माफ किए जाएं.
कंडेला ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसानों को शांतिपूर्ण आंदोलन करने से रोका जा रहा है. लोकतंत्र में आंदोलन करने का सबको अधिकार है. अगर किसानों के साथ किसी प्रकार का कोई अन्याय होता है, तो सर्वखाप संगठन किसानों के साथ है. इस बारे में सभी को एकजुट करने के लिए संपर्क किया जा रहा है. कंडेला ने किसान नेताओं व सरकार से बातचीत के तरीके से इन मांगों पर पूरी तरह से विचार करना चाहिए, ताकि आंदोलन शांति तरीके से चले, खाप पंचायतें हर आंदोलन में शांति चाहती है. इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अभेराम कंडेला, किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता छज्जूराम कंडेला, बेदू कंडेला, रामकिशन आदि मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार