हिसार: हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों ने किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है. इस संबंध में डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष रतन सिंह पानू की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई.
बैठक में पदाधिकारियों ने किसानों पर की जा रही बर्बरता पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर सड़कों पर कीलें व तारें बिछाकर, बड़े-बड़े बैरिकेट्स लगाकर और रास्ते खोदकर किसानों को दिल्ली कूच से रोकने एवं धरने व प्रदर्शन के अधिकार से वंचित करने के हर तरह के प्रबंध किए हैं.
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि अपने हक व अधिकारों के लिए धरना व प्रदर्शन का हर इंसान को संवैधानिक अधिकार है. भाजपा सरकार इस अधिकार से वंचित करते हुए किसानों को बिना वजह उकसा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व अन्य भाजपा के मंत्री किसानों को पुलिस के साथ उलझाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेवाड़ी रैली की तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा के विपरीत कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसान व जनहितैषी निर्णय लिए हैं. बैठक में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, राज्य सचिव श्वेता शर्मा, अधिवक्ता अजमेर सिंह मोर, पवन सिंह तूंदवाल व कुलवंत सिंह सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार