चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने लंबे समय से अटके जिला राजस्व अधिकारियों को स्थानांतरण कर दिया है. मंगलवार को हरियाणा के वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद ने 16 जिला राजस्व अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए.
सरकार की सूची के अनुसार कैप्टन विनोद कुमार को अंबाला से वित्तायुक्त कार्यालय, कनब लाकरा को रोहतक, चंद्रमोहन को कैथल, कुलदीप सिंह को पंचकूला, हरिओम अत्री को पलवल, रणविजय सुलतानिया को पानीपत, श्यामलाल को यमुनानगर, राजकुमार को जींद, नरेंद्र कुमार जोवल को जींद, बलराज को सोनीपत, जोगिंद्र शर्मा को नूंह, विकास सिंह को कुरूक्षेत्र, प्रदीप देसवाल को भिवानी, मनीष कुमार को करनाल, संजय चौधरी को चरखी-दादरी तथा योगेश कुमार को अंबाला में जिला राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार