फरीदाबाद: नगर निगम में तैनात सैलरी क्लर्क अरुण भाटिया को सोमवार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.शिकायतकर्ता व आम आदमी पार्टी में युवा जिला अध्यक्ष संजीव भाटिया निवासी नेहरू ग्राउंड फरीदाबाद के अनुसार वह अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 9 फरवरी को नगर निगम में आए थे. यहां सैलरी क्लर्क अरुण भाटिया ने उससे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 25 हजार रुपये मांगे.
बाद में दस हजार रुपये में अरुण जन्म प्रमाण पत्र बनवा कर देने पर तैयार हो गया. बाद में संजीव भाटिया ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी. संजीव की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने अरुण भाटिया को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. सोमवार को संजीव भाटिया ने अपने जन्म प्रमाणपत्र के लिए अरुण को पांच हजार रुपये देते हुए शेष पांच हजार बाद में देने को कहा. इस पर तैयार अरुण भाटिया ने पाउडर लगे नोटों को पकड़कर जेब में रख लिया. शिकायतकर्ता संजीव भाटिया का इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अरुण भाटिया को मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार