पलवल: एसटीएफ की टीम ने नीरज फरीदपुर की गैंग के बदमाश को पलवल से रविवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित करीब नौ मुकदमे दर्ज है. आरोपी दिघोट गांव निवासी जसवीर हत्या की साजिश में शामिल था. आरोपी से एसटीएफ ने तीन पिस्टल व 15 कारतूस बरामद किए है.
एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने रविवार को बताया कि नीरज फरीदपुर गैंग का बदमाश रोहता पट्टी होडल निवासी रब्बो उर्फ रविंद्र किसी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में पलवल में मौजूद था. उन्होंने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे. एसटीएफ टीम ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया. आरोपी से जब उसका नाम पता पूछा तो उसने रोहता पट्टी निवासी रब्बो उर्फ रविंद्र बताया.आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट व डकैती सहित कई मुकदमे दर्ज हैं.आरोपी सदर थाने में दर्ज हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी था, जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ होडल थाने में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के 5 मुकदमे, गुरुग्राम में आर्म्स एक्ट व एक मुकदमा फरीदाबाद कोतवाली थाने में दर्ज है. जिनमें आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई थी.
आरोपी को एसटीएफ पलवल की टीम ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत से आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की. पुलिस रिमांड मिलने के बाद आरोपी से तीन पिस्टल, 15 कारतूस बरामद किए है. एसटीएफ इंचार्ज अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी की गैंग का मैन लीडर नीरज फरीदपुर है, जबकि उसका सहयोगी लीडर टेकचंद खेड़ी है. आरोपी पिछले लंब समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार