हरियाणा सहकारिता विभाग में हुए लगभग 100 करोड़ रुपए के घोटाले मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में राज्य के 20 से अधिक घोटालेबाज सलाखों के पीछे जा चुके हैं. वहीं, इस घोटाले के तार कैथल से भी जुड़े हुए हैं, यहां हर रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं.
इस कड़ी में मंगलवार () को अंबाला विजिलेंस टीम ने 2021 में कैथल कोऑपरेटिव बैंक में बतौर जीएम पद पर रहे आरोपी विजय कुमार को ठेकेदार गुलाब सिंह से कमीशन के तौर पर 60 हजार रुपए अपने बैंक अकाउंट में डलवाने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. एसीबी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.