चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा विद्युत नियामक आयोग (एचईआरसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष नंद लाल शर्मा और नवनियुक्त सदस्य मुकेश गर्ग को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, ऊर्जा मंत्री ने दोनों को शुभकामनाएं भी दीं.
एचईआरसी के नवनियुक्त अध्यक्ष नंदलाल शर्मा एसजेवीएन में तीन वर्ष तक कार्यकारी निदेशक और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में तीन वर्ष तक सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं. 1 दिसंबर, 2017 को उन्होंने एसजेवीएन लिमिटेड शिमला के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद का कार्यभार संभाला था. इसके बाद 1 जुलाई, 2023 को उन्हें बीबीएमबी के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया था. बिजली क्षेत्र में उनका लगभग 18 वर्ष तथा कानून एवं प्रशासन में 16 वर्षों का लंबा अनुभव है.
हरियाणा विद्युत नियामक आयोग में सदस्य के तौर पर नियुक्त किए गए मुकेश गर्ग भी 35 वर्ष यानी 1986 से 2021 तक जगाधरी में जिला कोर्ट यमुनानगर में वकील के रूप में कार्य कर चुके हैं. इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों के लिए एक स्थाई सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है. उन्होंने 1 जून, 2021 को उन्होंने हरियाणा राज्य विधि आयोग में सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला.
शपथ ग्रहण समारोह में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्य के परिवारजन उपस्थित रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार