अंतरिम बजट 2024 में गरीबों को घर देने के मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले समय में अधिक विकास के लिए आसानी से वित्त सहायता उपलब्ध करवाने के लिए योजना लाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2 करोड़ घर अगले 5 वर्षों में बनाए जाएंगे, जबकि अब तक 3 करोड़ घर बन चुके हैं.
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि सरकार 1 करोड़ लोगों के घरों पर सूर्योदय योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर 300 यूनिट की मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाएगी. इसके अलावा इस बजट में स्लम और किराए के घरों में रहने वालों के लिए भी घरों का ऐलान किया है.