नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को संसद के निचले सदन लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण आज अपना छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रही हैं.
ये बजट साल का अंतरिम बजट है जो सीतारमण का पहला अंतरिम बजट है . भाषण के शुरुआत में ही उन्होंने बीते 10 वर्षों में सरकार की कई बड़ी उपलब्धियां और सकारात्मक बदलावों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता गरीबों. महिलाओं और किसानों की तरक्की है. जिस पर सरका ने काम किया है. जिसके चलते 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं
. उन्होंने बताया 78 लाख लोगों को PM स्वनिधि योजना का लाभ मिला है. 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.जीडीपी पर सरकार ध्यान दे रही है और इसका असर दिख रहा, 30 करोड़ का ऋण मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को दिया गया हैं. 70 प्रतिशत से ज्यादा घर पीएम आवास के तहत महिलाओं को दिए जा रहे हैं.आम लोगों की औसत आय 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है. फाइनेंशियल सेक्टर को मजबूत करने का काम किया जा रहा हैं.सप्लाई चेन को मजबूत किया गया है, कोविड के बाद तेजी से उभरे हैं.विश्व जब गंभीर संकट से जूझ रहा था, उस समय भी भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ा. GST के जरिए एक राष्ट्र एक बाजार बनाने का काम किया गया. आज भारत विश्वशक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है.हमारी सरकार ने तीन तलाक को खत्म करने का काम किया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार