झज्जर: कई दिनों से पड़ रहा कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की ओर से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना जताई गई थी. बुधवार को दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हुई और शाम तक जारी रही. इस दिन कुल 3 एमएम बारिश रिकार्ड की गई.
दोपहर के समय शीत लहर भी चली. वहीं मौसम विभाग ने एक फरवरी गुरुवार को भी क्षेत्र में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. बुधवार को प्रदूषण सुबह के समय कम रहा. एक्यूआई सुबह के समय 199 पीले रंग में पहुंचा था. जबकि शाम 4 बजे यह ऑरेंज कलर में 227 पर दर्ज किया गया.
बुधवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ था. आसमान काले बादलों से ढका हुआ रहा. दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई इससे ठंड बढ़ गई. अधिकतम तापमान 20 डिग्री तो न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब वीरवार को भी घने बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रह सकता है. शाम के समय आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आंधी के दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दो फरवरी को मौसम शुष्क हो जाएगा, आंशिक बादल रहेंगे. 3 फरवरी की शाम एक बार फिर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 4 और 5 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, सर्दियों में लंबे समय बाद बारिश हो रही है. वीरवार को बारिश हो सकती है साथ ही शीत लहर की स्थिति रह सकती है. सर्दियों की बारिश के लिए जनवरी और फरवरी मुख्य महीने हैं. पूरी जनवरी बीतने के बाद अंतिम दिन बूंदाबांदी हुई है. अगले दो दिनों में अच्छी बारिश और गरज के साथ बौंछारें पड़ सकती है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार