फतेहाबाद: रोजी-रोटी, शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार और खेती संकट के समाधान के लिए नीतियों में जनपक्षीय बदलाव जरूरी है. नीतियों में जनपक्षीय बदलाव के लिए संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा, तमाम ट्रेड यूनियनों और ट्रांसपोर्ट ने 16 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर भारत बंद का आह्वान किया है.
यह निर्णय बुधवार को संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के जिला संयोजक जगतार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त मीटिंग में लिया गया. राष्ट्रीय स्तर पर भारत बंद को लेकर संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा 10 फरवरी को पटवार भवन फतेहाबाद में जिला स्तरीय संयुक्त कन्वेंशन करेगा. बैठक में भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. बैठक में वक्ताओं ने मोदी सरकार अपने चहेते कॉपरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की जनता की जेबों पर डाका डालने, महंगाई और बेरोजगारी का समाधान न करने और कृषि संकट का समाधान करने की बजाय इसे और ज्यादा गहरा करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही फैमिली आईडी के नाम पर विधवा, विकलांग, बुजुर्गों और बच्चों को परेशान करने का भी आरोप लगाया. इन तमाम मुद्दों को लेकर 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार
,