फतेहाबाद: रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रतिया विधानसभा के विभिन्न गांवों भिरड़ाना, भूथन कलां, अहलीसदर, दरियापुर, नागपुर, हड़ौली, भोडिया खेड़ा, मानावाली आदि गांवों के नागरिकों की समस्याएं सुनी. विकास कार्यों को लेकर जल्द से जल्द एस्टीमेट बनवाकर कार्य करवाने के मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए.
विधायक लक्ष्मण नापा ने बैठक में कहा कि गांवों का शहरी तर्ज पर विकास करने के उद्देश्य से पंचायत विभाग गांवों की फिरनी को बनाने के साथ-साथ उन पर स्ट्रीट लाइटें भी लगाएगा. इसी के चलते पंचायत विभाग ने जिला फतेहाबाद के ऐसे 65 गांव जिनकी फिरनी सही है उनमें लाइटें लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इन 65 गांवों में रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव भी शामिल है. पंचायत विभाग ने 65 गांवों में लाइटें लगाने का 1.86 करोड़ का टेंडर जारी किया है. टेंडर खुलने के बाद एजेंसी 5 खंडों के इन गांवों में उक्त लाइटें लगाएगी. वहीं जिले के 11 गांवों में फिरनी को दोबारा बनाने के लिए पंचायत विभाग ने 4.59 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इसके अलावा जिले के विभिन्न खंडों के कई गांवों में फिरनी बनाने का काम जारी है जो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. बाकी गांवों में जैसे-जैसे फिरनी बनाने का काम पूरा हो जाएगा उसी प्रकार पंचायत विभाग इन गांवों में भी फिरनी पर लाइटें लगवाएगा.
उन्होंने बताया कि रतिया खंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में 48 लाख 9 हजार 400 की लागत से 450 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके अलावा रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव एवं फतेहाबाद खंड के गांव भोडियाखेड़ा में 40, झलनिया में 20, भूथनकलां में 50, अयाल्की में 40, रजाबाद में 20, ढाणी बीजा लांबा में 30, दौलतपुर में 20, दरियापुर में 20, गांव कलोठा, सहनाल व बलियाला में 40-40, हसंगा व फूलां में 50-50, लठेरा, एमपी सोतर, भरपूर व चंदोखुर्द में 20-20 तथा कंवलगढ़, लांबा, कमाना, मिराना तथा बादलगढ़ में 30-30, भूथनखुर्द में 30, धौलू में 20 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. रतिया विधानसभा क्षेत्र के जिन गांवों में फिरनी बनेगी उनमें ढाणी दादूपुर, नकटा, खुंबर, मूसाअहली, नूरकी अहली, बनावाली, अलालवास, भड़ोलावाली व हिजरावां खुर्द शामिल हैं। इन गांवों में कुल 3.13 करोड़ खर्च होंगे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार