सोनीपत: सोनीपत के गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में शिव चौक के पास लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग और बदमाशों के भाऊ गैंग के नाम से दो करोड़ की फिरौती मांगने में अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मंगलवार को अपना विरोध जताते हुए सब्जी मंडी व अनाज मंडी सहित सभी बाजार बंद रखे. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में हमलावर नहीं पकड़े गए तो पूरा हरियाणा बंद किया जाएगा.
मंगलवार को गोहाना शहर के सभी मार्केट पूरी तरह से बंद रहे. मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी मेडिकल स्टोर बंद रखने के साथ ही फल व सब्जियों की रेहडिय़ां भी नहीं लगी. दुकानदारों ने सड़क पर उतरकर पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गोहाना बंद को लेकर सभी व्यापारी अपने स्टाफ के साथ मंगलवार सुबह 10 बजे महाराजा अग्रसेन चौक पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए थे. व्यापारियों ने जुलूस के रूप में शिव चौक, कॉलेज मोड़, छोटूराम चौक, शहीद भगत सिंह चौक, शहीदी चौक, महावीर चौक, बाबू जगजीवन राम चौक, रोहतक गेट, बाबा भीमराव आंबेडकर चौक तक प्रदर्शन किया। इस मामले में पुलिस ने रोहतक के सुंडाना निवासी सागर व हिसार के बालसमंद निवासी सज्जन उर्फ काला को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड पर लिया है. व्यापारी मामले में मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि मातूराम हलवाई की दुकान पर लगभग 42 राउंड फायरिंग करके फिरौती मांगने वाले अपराधियों को नौ दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने करने से व्यापारियों में दहशत है. इसके विरोध में मंगलवार को गोहाना पूरी तरह से बंद रहा. जहां चाय के ठेले तक बंद रहे और गोहाना बंद ऐतिहासिक रहा। तीन दिन का समय पुलिस प्रशासन सरकार को दिया जा रहा है. इसके बाद पूरा हरियाणा बंद किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित शिव चौक के पास 21 जनवरी को लाला मातूराम हलवाई की दुकान बाइकसवार तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ 42 राउंड फायरिंग की थी. व्यापारियों का आरोप है कि सभी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. हलवाई की दुकान पर फायरिंग, फिरौती और गोहाना बंद के आह्वान पर पुलिस दबाव में है. पुलिस इस मामले में एक नाबालिग को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. सोमवार को पुलिस ने सागर निवासी गांव सुंडाना जिला रोहतक और सज्जन उर्फ काला निवासी गांव बालसमंद जिला हिसार को गिरफ्तार किया. आरोपित सागर को झज्जर जेल व सज्जन को अजमेर (राजस्थान) जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार