नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी. दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने भी बापू को पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर कहा, ”मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो देश के लिए शहीद हुए. उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है.”
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने उनके समाधिस्थल राजघाट पहुंचे. सक्सेना ने राजघाट में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार