झज्जर: बहादुरगढ़ शहर में झज्जर चुंगी से सेक्टर-7 तक जोड़ने वाले परशुराम मार्ग का जल्द ही उद्धार हो जाएगा. सोमवार को पूर्व विधायक नरेश कौशिक व नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने पार्षदों के साथ मिलकर उक्त मार्ग के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. सड़क निर्माण पर 2 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च होंगे, यहां सीसी की सड़क बनाई जाएगी. इस मौके पर नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि परशुराम मार्ग बदहाल था. लगातार इसके निर्माण के लिए मांग हो रही थी. अब नगर परिषद झज्जर चुंगी से सेक्टर-7 के साथ बहादुरगढ़ माइनर तक 2 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से सीसी की सड़क बनाई जाएगी. नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता संजय रोहिल्ला ने बताया कि उक्त कार्य पूरा करने की अधिकतम समयावधि 6 माह निर्धारित की गई है, लेकिन उससे पहले ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. पूर्व विधायक कौशिक ने संबंधित ठेकेदार व नगर परिषद अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कहा. इस मौके पर वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा व कई नगर पार्षद मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार