फतेहाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की अर्बन सब डिवीजन रतिया में तैनात लाइनमैन का तबादला किए जाने के विरोध में कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है.
सोमवार को ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने रतिया में एसडीओ कार्यालय के बाहर अनिश्तिकालीन धरना शुरू किया है. यह कर्मचारी अर्बन सब डिवीजन रतिया में तैनात लाइनमैन का तबादला करने की निंदा कर अपना विरोध जता रहे हैं. धरने के दौरान कर्मचारियों ने एसडीओ अशोक पानू, कार्यकारी अभियंता व अधीक्षक अभियंता के खिलाफ नारेबाजी की और इस तबादले की कड़े शब्दों में निंदा की.
धरने का संचालन सचिव प्रेम शर्मा ने किया और अध्यक्षता सब यूनिट के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने की. इस मौके पर उपप्रधान सतपाल सिंह ने बताया कि लाइनमैन दीपक हांसपुर कम्पलेंट सेंटर पर तैनात है. राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारियों ने उसका तबादला कर दिया है, जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है. इस अवसर पर मलकीत सिंह, रामकुमार सिंगला, मनोज कामरा, रोहताश शेषनाथ, धर्मवीर, विनोद कुमार, मानव, जगतार सिंह, अमन, प्रवेश, प्रमोद, सुनील कुमार, लक्ष्मण दास, गुरदीप सिंह व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार