यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत में सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया. अब सोमवार को जगाधरी बस स्टैंड से भी राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के द्वारा सिटी इलेक्ट्रिक बस सर्विस की सेवा का शुभारंभ किया जाएगा. जिसे लेकर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की.
उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी महेन्द्र मित्तल रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने रोडवेज विभाग में बसों की कमी का विषय प्रमुखता से उठाया था. सरकार ने भी वायदा किया था कि समस्या पूर्णतया समाप्त की जाएगी. महेन्द्र मित्तल ने कहा कि यमुनानगर जिले में सेंकड़ों गांव ऐसे हैं जहां से छात्र पढ़ने के लिए नगर के स्कूल और कॉलेज में आते हैं, उनको भी बहुत परेशानी होती है. वें अपनी जान की जोखिम लेकर यात्रा करने के लिए मजबूर होते हैं.
इसी का फायदा उठा कर निजी स्कूलों ने अपनी बसों के बडे-बडे बेडे बना लिए हैं और उनकी खुली लूट जारी है. जबकि रोडवेज बसों में रियायती दरों पर पास जारी होते हैं और वे अवकाश के दिनों में चार्ज नहीं करते. जिससे सभी मध्यम वर्ग के छात्र-छात्राएं सुगमता से अपने शिक्षण संस्थान तक आने जाने की सुविधा मिलती है. उन्होंने कहा कि नगर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने पर सभी जिले वासियों को लाभ मिलेगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहें.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार