जींद: गांव ईगराह में तालाब की खुदाई के दौरान अचानक से मिट्टी के नीचे सात महिला मजदूर दब गई. पास ही काम कर रहे लोगों ने उन्हें मिट्टी में से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया. महिलाओं को चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार गांव ईगराह में तालाब की खुदाई का काम चल रहा है. मनरेगा मजदूरों की सहायता से तालाब में से मिट्टी निकाली जा रही है.
शनिवार सुबह 11 बजे के करीब महिला मजदूर काम करने के बाद मिट्टी के ढेर के पास आराम कर रही थी. तभी मिट्टी का ढेर खिसक गया और इन महिला मजदूरों के ऊपर मिट्टी गिर गई. आसपास बैठी दूसरी महिलाओं ने शोर मचाया,जिसके बाद मनरेगा मेट प्रदीप और गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलबीर समेत ग्रामीणों ने करीब आठ महिला मजदूरों को मिट्टी से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया. गांव की 40 वर्षीय नवीना, 39 वर्षीय बबीता, 25 वर्षीय नीतू, 38 वर्षीय शारदा, 33 वर्षीय निर्मल, 28 वर्षीय मंजू, 26 वर्षीय किरण को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है. एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सरपंच प्रतिनिधि कुलबीर ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर हैए महिलाओं को मामूली चोटें आई है. फिलहाल मजदूरों का उपचार करवाया जा रहा है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार